आप Affiliate Marketing के बारे में तो जानते ही होंगे लोग Affiliate Marketing के जरिए लाखों पैसे घर बैठे कमा रहे हैं Amazon और Flipkart के जरिए।
![]() |
| Meesho-app-kya-hai-in-hindi |
यह तो साड़ी कंपनियां विदेशी है पर आपको आज हम Meesho App के बारे में बताएंगे जो कि भारतीय है और जिसके जरिए आप भी बहुत सारे रुपए इसके प्रोडक्ट को शेयर करके कमा सकते हैं।
यह एप्लीकेशन भी एफिलिएट मार्केटिंग जैसा ही है कि भारत में लाखों की संख्या में पसंद करने वाले हैं साथ ही प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग और 50 मिलीयन प्लस डाउनलोड किए गए हैं तो चलिए जानते हैं Meesho app kya hai और Meesho app se paisa kaise kamaye.
Meesho app kya hai in hindi
Meesho एक ऐसा एप्लीकेशन है जिस पर आप बिना किसी investment के, बिना किसी physical work के 20-25 हजार का महीना कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको 10 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट मिल जाते हैं जो कि आपको wholesale rate में मिलते हैं। उस प्रोडक्ट को आप आगे अपने Profit Margin सेट करके, सेल कराकर आप प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Meesho app ka founder kaun hai
Meesho app की स्थापना आईआईटी दिल्ली (IIT DELHI) के स्नातक विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में की थी।
Meesho app se paise kaise kamaye in hindi
Meesho app से कमाई करने के लिए आपको Meesho Resell Community को join करना होगा। जैसे -
जब आप meesho app को ओपन करेंगे, तो आपको आपके मोबाइल नंबर से Sign up करने को बोला जाएगा।
sign up कर लेने के बाद आपको एक अपना बिजनेस लोगों लगाना होगा,
फिर उसके बाद आप meesho app के होलसेल प्रोडक्ट में से अपने द्वारा चुने गए प्रोडक्ट को अपने Family, Friends और WhatsApp पर शेयर करना है। अपने प्रॉफिट मार्जिन लगाकर।
अगर आपके द्वारा भेजे गए प्रोडक्ट किसी को पसंद आए और खरीद ले तो आपको आपके द्वारा निर्धारित किए गए Profit Margin मिल जाएगा।
Meesho app payment method
आपके द्वारा कमाए गए Profit सीधा आपके Bank account में ट्रांसफर कर दिया जाएगा जो कि आपको Meesho resell Sign up करने के बाद ही आप Submit Bank Details कर सकते हैं।
Meesho app kaha ki hai
Meesho app भारत की है। साथ ही इसकी बेहतरीन सेवा को देखते हुए Facebook ने meesho app में मुख्य निवेश(Investment) भी किया है।
Can you trust meesho app
Mishu app जब trust की बात आती है तो सबसे पहले यह भारत का है साथ ही आपको कैश ऑन डिलीवरी का भी ऑप्शन मिलता है प्रोडक्ट पसंद ना आने पर आपको 7 दिन का रिटर्न करने का भी अनुमति देती है
आपके भरोसे के लिए meesho से अपना पहला ऑर्डर आप ले लेंगे। उसके सही सर्विस होने के बाद आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं
इसे भी पढ़े ➤
✓cryptocurrency क्या है इसमे invest करना सही रहेगा...
Meesho app download
आप meesho app को Play Store से download कर सकते हैं। इसे आप यहां से Direct लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Use my Referral Code: TQLJFVC86543
हमे आशा है कि आपको Meesho app kya hai इसके बारे में सभी जानकारियां मिल गई होगी। अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे बेझिझक पूछ सकते हैं। आपके सवालों का हमे इंतजार रहेगा।
आपका अपना बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।


0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी बॉक्स में कोई स्पैम लिंक या आपतिजनक बाते दर्ज न करें।