आपने लोगों के मुह से कई सारी बाते सुनी है घर लेलो, मकान लेलो, सोना लेलो, जमीन लेलो, Investment के उद्देश्य से आज भी लोग ये सारी बातेँ बोलते हैं।
लेकिन पहले शब्द मे 1 जो word है जो काफी बार बोला जाता है। की भाई कुछ करो या ना करो INSURANCE तो पक्के से लेलो। अब ये INSURANCE क्या है आज इसके बारे में जानेंगे।
बीमा क्या है - what is insurance?
Insurance का मतलब होता है आने वाले खतरे से खुद के सुरक्षा करना यानी आपके life और property से जुड़े रिस्क को आवरण (cover) करने का एक विकल्प Insurance होता है।
लेकिन insurance क्यु करवाना चाहिए?, Insurance किस तरह से काम करता है? और insurance कितने प्रकार के होते हैं? ये सब भी तो जानना जरूरी है। ताकि आप अपना जरूरत के अनुसार सही Insurance को चुन सके इसलिए आज के इस आर्टिकल में Insurance से जुड़ी सभी सवालों का जवाब लेकर आए हैं। तो चलिए शुरु करते है और सबसे पहले जानते हैं -
INSURANCE किसे कहते हैं(What is insurance)
Insurance एक leagal agreement है जो कि दो पार्टी के बीच होता है। Insurance company और insurance करवाने वाला ब्यक्ति इस agreement के अनुसार जब कोई व्यक्ति Insurance यानी बीमा करवाता है तो भविष्य में उस व्यक्ति को होने वाले financial loss के भरपाई insurance company करती है। तो Insurance क्या होता है? ये जानने के बाद हम जानेंगे -
INSURANCE काम कैसे करता है?
Insurance Agreement के तहत Insurance company के द्वारा बीमित Insured person यानी बीमित ब्यक्ति से एक fixed amount लिया जाता है। जिसे premium(नियमित रक़म) कहते हैं। premium लेने के बाद अगर उस बीमित ब्यक्ति को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है तो Insurance company के terms and conditions के हिसाब से उसके नुकसान का भरपाई की जाती है। इसी तरह की प्रॉपर्टी जैसे कि घर, कार, का Insurance करवाया गया हो तो उस चीज को टूटने या कोई ऐसी स्थिति में उस प्रॉपर्टी के मालिक को पहले से चुने गए condition के आधार पर मुआवजा दिया जाता है। तो अब ये जानना जरूरी है कि-
INSURANCE कितने प्रकार के होते हैं(types of insurance)
Insurance मुख्यतः दो प्रकार का होता है।
- Life insurance
- Genral insurance
लेकिन आजकल insurance के बहोत सारे प्रकार प्रसिद्ध हो गए हैं। जैसे Travel insurance तो चलिए हम ईन सभी प्रकार के Insurance के बारे में जानते हैं।
LIFE INSURANCE(जीवन बीमा)
इसके नाम से ही कि आपको पता चलता है कि बीमा का य़ह प्रकार बीमित आदमी के लिए जीवन बीमा करता है। यानी जो ब्यक्ति अपना बीमा करवाता है। उसकी अचानक मौत हो जाए तो उसके परिवार को कंपनी मुआवजा देती है।
इस जीवन बीमा (life insurance) की महत्व तब बहोत बढ़ जाती है जब घर के मुखिया का मौत हो जाए, और परिवार का कि वित्तीय सुरक्षा (Financial security) का ख्याल रखने वाला वही हो तो ऐसे मे उस ब्यक्ति के ना रहने पर उसके परिवार को वित्तीय समर्थन मिलता है। इसलिये जीवन बीमा (life insurance) जरूर करवाना चाहिए, ताकि आपके ना होने पर भी आपके परिवार वित्तीय सुरक्षित महसूस करे।
GENERAL INSURANCE(सामान्य बीमा)
Insurance के इस प्रकार मे घर, गाड़ी, स्वास्थ्य, (animals insurance) पशु बीमा शामिल होते हैं।
HOME INSURANCE के बात करें तो बहुत सारे लोग अपने घर का बीमा भी करवाते हैं करवाते हैं ऐसे करने से उनका घर सुरक्षित हो जाता है यानी कि भविष्य में अगर उनके घर को किसी तरह का नुकसान पहुंचता है, तो उनकी भरपाई बीमा कंपनी से हो जाती है। इस तरह के बीमा मे आग(fire ) भूकंप (earthquakes) बाढ़ (flood) जैसी बहुत से प्राकृतिक आपदाओं से घर को होने वाले नुकसान शामिल होते हैं। इसके अलावा हड़ताल, दंगा, चोरी और आतंकवाद जैसी आपदाओं के लिए भी बीमा सुरक्षा (Insurance security) दी जाती है।
HEALTH INSURANCE(स्वास्थ्य बीमा)
आजकल स्वास्थ समस्या (Health problems) काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में अगर आप Health Insurance लेते हैं। तो कोई बीमारी होने के स्थिति मे इलाज का खर्चा बीमा कंपनी के द्वारा कवर किया जाता है। बीमा कंपनियों के द्वारा उपचार में कितना कवर दिया जाएगा ये आपके द्वारा लिया गया policy के शर्तों पे निर्भर करेगा। यहाँ ये ध्यान रखना ये ज़रूरी है कि स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (Health insurance policy) का फायदा सिर्फ उन्हीं हॉस्पिटल मे मिलता है। जो कि इस पॉलिसी से जुड़े होते हैं।
इसके अलावा आजकल ऐसी स्वास्थ बीमा पॉलिसी भी है। जो आपकी पूरी परिवार को बीमा सुरक्षा (Insurance security) दे सकती है। इसलिए ऐसी पॉलिसी को बढ़ावा दे। आगे बात करते हैं-
CAR INSURANCE(कार बीमा)
हमारे देश में गाड़ी (vehicles) का बीमा करवाना बहुत जरूरी है। और ऐसा नहीं करने पर फाइन भी लगता है। इस बीमा पॉलिसी के तहत आपके वाहन चाहे वो कार हो Two Wheeler या three wheeler उसको होने बाले नुकसान का मुआवजा बीमा कंपनी देती है। अगर आपके बाहन से किसी व्यक्ति को चोट लग गई हो, या किसी पर्सन की अनजाने में मौत हो गई हो। तो इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा ऐसे मामले को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के रूप में कवर किया जाता है।
CROP INSURANCE(फसल बीमा )
ऐसे किसान जो कृषि लोन लेते हैं उन्हें CROP INSURANCE लेना बहुत जरूरी होता है। इस इंसुरेंस में CROP यानी की फसल किसी भी कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस की भरपाई इंश्योरेंस नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा की जाती है।
BUSINESS LIABILITY INSURANCE
यह बीमा किसी कंपनी के काम या उसके किसी प्रोडक्ट के उसके किसी प्रोडक्ट के किसी कंजूमर के होने वाले नुकसान की भरपाई करता है। यानी किसी कंपनी के काम काज या उसके किसी प्रोडक्ट के वजह से अगर किसी ग्राहक को हानि होता है, तो ऐसी स्थिति में कंपनी पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सारा खर्चा खाने का जिम्मेदारी उस बीमा कंपनी की होती है। जो कि इस कंपनी का बिजनेस लेबिलिटी इंसुरेंस करती है।
TRAVAL INSURANCE(ट्रैवल इंश्योरेंस )
आजकल travel insurance भी काफी चलन में है। और यह इंसुरेंस ट्रैवलिंग के दौरान होने वाले नुकसान से बचाव करती है, यानी अगर कोई व्यक्ति अपना ट्रैवल इंश्योरेंस करवा रखा है। तो वो काम के सिलसिले या घूमने के परपस से विदेश जाता है, और वहां उसे चोट लग जाता है, या उसके समान खोने जैसी घटनाएं हो जाती है। तो इसका मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी उस व्यक्ति को देती है। इस कंपनी के टाइम लिमिट आपके यात्रा शुरू होने से खत्म होने तक होती है। इसके अलावा देश के अंदर की जाने वाली छोटी बड़ी यात्राओं के लिए भी ट्रैवल इंश्योरेंस उपलब्ध होता है। आजकल तो आप एप्लीकेशंस यूज करते हैं। मुश्किल कैब बुक करते वक्त भी वहां पर भी आपको इंश्योरेंस का ऑप्शन दिखता दिखता का ऑप्शन दिखता है। बस 1 और ₹2 में, इसके साथ जब आप प्लेन से से ट्रैवल करते हैं तो भी आपको इंसुरेंस का ऑप्शन दिखाई देता है। यह आपकी चॉइस है कि आप उसे सेलेक्ट करना चाहते हैं। या नहीं लेकिन अब से आपको पता चल गया है कि बीमा क्या है?, बीमा के बेनफिट्स क्या है?, यह दीर्घकालिक में आपको फायदा पहुंचा सकता है। खास करके उस फ्यूचर में जिसका शायद आपको पता नहीं है। तो भगवान ना करे ऐसा किसी के साथ कुछ हो लेकिन आप अपने घर अपने फैमिली को लेकर सीरियस है तो आप इंश्योरेंस कराकर स्ट्रैच खत्म कर ले क्योंकि कुछ चीजें ऐसी होती है। जो हमारे हाथ में नहीं होती है।
तो आपको आपको INSURANCE (बीमा) से रिलेटेड काफी सारे सवाल का जवाब मिल गए होंगे। आपको यह सभी को जानकर कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताइए साथ ही साथ इसे अपने दोस्तों फैमिली के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद
1 टिप्पणियाँ
Nice post
जवाब देंहटाएंकृपया टिप्पणी बॉक्स में कोई स्पैम लिंक या आपतिजनक बाते दर्ज न करें।