विनोद कौन है-Who is "Binod"
इस बीच आप किसी भी youtube वीडियो के कॉमेंट मे जाकर देखेंगे तो आपको "BINOD"ही मिलेगा। अभी कुछ दिन पहले JCB की खुदाई VIRAL हो गया था। SOCIALMEDIA मे कुछ भी कभी भी वायरल हो सकता है। तो होता ये है कि किसी चीज़ के पीछे तर्क(logic) होता है ।और किसी चीज के पीछे कुछ तर्क (logic) नहीं होता है। जैसे कि ये BINOD के पीछे कोई तर्क (LOGIC) नहीं है ।
"Binod memes why trending in hindi"
तो सवाल उठता है कि आखिर में ये BINOD है कौन?
दरअसल हुआ ये है कि कुछ दिनों से लगभग अधिकतर YOUTUBE वीडियो मे लोगों का अंतरंगी-अंतरंगी कॉमेंट आ रहे थे। इस बीच एक एक बंदा था जिनका नाम BINOD THARU और वो जिस भी YOUTUBE VIEDO पे जाता वहाँ कॉमेंट मे सिर्फ और सिर्फ BINOD लिखता मतलब उसके चैनल का नाम BINOD THARU था और कॉमेंट कर्ता BINOD सिर्फ।
BINOD क्यों इतना चर्चे मे है?
क्या हुआ कि एक हमारे बहोत ही अच्छे Youtuber SLAYY POINT जो यूट्यूब के अंतरंगी कॉमेंट के उपर एक funny video बनाया। उसने अपने वीडियो में ये BINOD वाले कॉमेंट को वाक़ई मे अंतरंगी समझा। उनके बाद ये वीडियो थोड़ा वायरल हो गया और लोग Fun के लिए, जाकर लिखने लगे BINOD, BINOD, BINOD
अब ऐसे में ये BINOD वाला Trend चल रहा है लोग WhatsApp, Facebook, Instagram और Telegram पे Memes शेयर कर रहे हैं,
Who is Binod in memes
"BINOD MEMES"
लोग ये BINODI सिर्फ Fun के लिए कर रहे हैं। लोगों को पता नहीं चल रहा है कि आखिर ये BINOD कौन है।
अगर आप समझ गए होंगे कि BINOD कौन है। तो आप कॉमेंट कर बताए कि कैसा लगा हमारा आर्टिकल अगर अच्छा लगा हो तो कॉमेंट मे आप भी BINOD और अपनी BINODITA दिखाए
1 टिप्पणियाँ
😃😃😃😃😃
जवाब देंहटाएंकृपया टिप्पणी बॉक्स में कोई स्पैम लिंक या आपतिजनक बाते दर्ज न करें।