ब्लॉगिंग बनाम यूट्यूब: कौन सा एक अधिक लाभदायक है?
ब्लॉग और युटुब दोनों ही इतना पॉपुलर है, कि इनके के बारे में सब जानते हैं। लेकिन सबकी पसंद अलग अलग होती है कोई ब्लॉग पढ़ना पसंद करता है तो किसी को वीडियो देखना पसंद है, और कुछ लोग ऐसे हैं जो ब्लॉग और वीडियो दोनों को इंजॉय करते हैं। दोनों की अपनी-अपनी आवश्यकता से प्लस और माइनस पॉइंट होता है। ऐसे में क्यों ना हम दोनों के बीच तुलना कर ले।
तो चलिए आज के आर्टिकल में यूट्यूब और ब्लॉग के बीच अंतर देखेंगे और समझेंगे। और क्या पता हमें इन दोनों के बीच समानता मिल जाए।
Blogging VS YouTube in hindi.
1. ब्लॉग एक वेबसाइट होती है जिसके जरिए आप अपने थॉट्स को लिखावट के फॉर्म में लोगों के सामने ला सकते हैं।
जबकि यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा आप अपनी बात को वीडियो के फॉर्म में दुनिया के सामने लाते हैं
2. अगर आपको लिखना अच्छा लगता है या आप अपने थॉट को लिखावट के फॉर्म में दुनिया के सामने लाना चाहते हैं तो आपके लिए ब्लॉग बेस्ट ऑप्शन है।
लेकिन आप खुलकर बातें करना पसंद करते हैं आप कैमरे के सामने बोल पाते हैं तो आपके लिए यूट्यूब बेस्ट प्लेटफॉर्म है।
3. ब्लॉक शुरू करने के लिए आपको होस्टिंग और डोमेन नेम खरीदना पड़ता है।
लेकिन यूट्यूब इसमें थोड़ा हेल्पफुल नजर आता है क्योंकि आपको यूट्यूब पर वीडियो upload करने के लिए आपको सिर्फ अपना फ्री अकाउंट बनाना रहता है और मोबाइल अथवा कैमरे वह फ्री वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है। इसमें आप किस क्वालिटी में वीडियो देखना चाहते हैं यह पूरी तरह आप पर निर्भर होती है।
4. ब्लॉग से आप अच्छी खासी पैसा कमा सकते है और अगर आपका ब्लॉग सुपर हिट हो तो आप इतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं कि आप कभी सोचे भी ना हो।
पर यूट्यूब से भी आप पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसमें दिक्कत यह है कि आप जितना पैसा यूट्यूब से कमाते हैं उसका कुछ हिस्सा यूट्यूब अपने लिए रख लेता है। तो पैसे के मामले में ब्लॉग ने बाजी मारी।
5. ब्लॉग पर आपका पूरा कंट्रोल होता है आप उस पर रेगुलर कंटेंट डाल सकते हैं आपको कोई नहीं रोक सकता हां पर आपको यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि आप सही कंटेंट डालें ना कि मिस गाइड करने वाले।
जब बात यूट्यूब की आती है तो आपके पास पूरी पावर नहीं होती है जब आपके वीडियो में कोई भी मिस गाइडिंग नजर आएगी तो आपका वीडियो युटुब आपका वीडियो डिलीट कर सकता है और आपको बैन भी कर सकता है इसलिए यूट्यूब को यूज करने के लिए आपको रिस्पांसिबल तो बनना ही होगा
6. ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के बहुत सारे ऐड नेटवर्क मिल जाते हैं साथ ही साथ Sponsor Post, AdSense alternative, Affiliate Marketing आदि। ब्लॉग पर आपको खुद से एंड प्लेसमेंट करने की छूट मिलती है जिसे आप आजमा कर देख सकते हैं
यूट्यूब पर भी आप YouTube Ads, Sponsor content, Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते हैं पर आप Adsense के अलावा किसी भी दूसरे ऐड नेटवर्क्स का यूज नहीं कर सकते हैं।
7. ब्लॉग में आप अपने पोस्ट को जब चाहे तब एडिट या मोनेटाइज कर सकते है।
यूट्यूब में आप अपने वीडियो को एडिट नहीं कर सकते अब पुराने वीडियो से पैसे नहीं कमा सकते हैं या उसमें बदलाव नहीं कर सकते हैं।
8. ब्लोग्गिंग में आपको कंटेंट मार्केटिंग और लिंक बिल्डिंग जैसे कई टेक्नीक का उपयोग करना पड़ सकता है।
युटुब में यह सभी चीजों की आवश्यकता नहीं होती है बस आप Seo(search engine optimization) अच्छे से कर लीजिए।
9. ब्लॉगिंग पर आपको कोई पहचान या फेस वैल्यू नहीं बनेगी।
यूट्यूब पर आपके पहचान और फेस वैल्यू बहुत अधिक बढ़ जाएगी यानी आप पॉपुलर हो जाएंगे।
ये तो रहा 9 difference between blog and YouTube. इतने सारे अंतर सामने आने के बाद इन दोनों के बीच कुछ समानताएं भी मौजूद हैं।
What is similar between blog and youtube in hindi.
दोनों ही प्लेटफार्म पर आपको अच्छा से अच्छा कंटेंट डालना होगा।
दोनों जगह पर सक्सेस पाने के लिए आपको धैर्य बनाए रखना जरूरी होता है
ब्लॉग और वीडियो बनाने के लिए आपको पूरी रिसर्च करनी होगी। साथ ही दोनों में कंपटीशन बहुत ही ज्यादा है, दोनों में आपको टाइम देना होगा।
Which is better YouTube or blogging in hindi?
यह सभी अंतर और समानताएं को देखते हुए यह कहना सही नहीं होगा कि कौन जीता और कौन हारा क्योंकि यह दोनों मजबूत प्लेटफार्म है और दोनों मे आप सक्सेस पा सकते हैं।
आपको कितनी सक्सेस मिलेगी आपके Niche, strength और skills पर काफी depend करेगा इसीलिए बेनिफिट के बेस पर किसी भी प्लेटफार्म को जज ना करें। आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म बेस्ट रहेगा यह जानने के लिए आपको खुद से सोचना होगा कि आप खुद को किस फॉर्म में प्रजेंट करना चाहते हैं ब्लॉग या फिर वीडियो आपको जो भी answer मिले वही आपके लिए बेस्ट होगा।
और इससे ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट लेने के लिए फिर यही बेस्ट होगा कि आप दोनों प्लेटफार्म को आमने सामने रखने के बजाय आप दोनों से काम करें। यानी कि दोनों को आमने-सामने रखने के बजाय साथ-साथ रखिए।
इससे आपको और भी बेनिफिट होगा आप ब्लॉगिंग मे अच्छा जा रहे हैं तो अपने यूट्यूब वीडियो को embed करना सुरू कर दीजिए।
और अगर आप वीडियो मे अच्छा कर पा रहे हैं तो उस को ब्लॉग के रूप मे भी डालना शुरू कर दीजिए। इससे आपको डबल फायदा होगा। इससे आप अपने अच्छे इंट्रेस्ट, टॉपिक के अनुसार सही प्लेटफॉर्म चुन सकते हैं। और उसमे सही स्टैटर्जी, क्वालिटी कंटेंट के जरिए सक्सेस पा सकते हैं।
तो हमे आशा है कि आपको Youtube vs Blog मे कौन सबसे ज्यादा आपके लिए अच्छा रहेगा आप जान चुके हैं। अगर आपके मन मे किसी तरह का कोई सवाल हो तो आप हमसे बेझिझक comment box मे पूछ सकते हैं। आपके सवालों का हमे इंतजार रहेगा।
आपका अपना बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी बॉक्स में कोई स्पैम लिंक या आपतिजनक बाते दर्ज न करें।