How to make our websites visible on Google on my search in hindi ?

search console, seo, meta descriptions, search engines, sitelinks, wordpress, digital marketing,


आज हम बात करने वाले है कि आप कैसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल सर्च में ला सकते हो


कुछ लोग क्या करते हैं कि बहोत सारे लोगों को वीडियो देख कर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर लेते हैं पर कुछ दिन तक अपना ब्लॉग पे पोस्ट पर पोस्ट करते रहते हैं पर कोई प्रतिक्रिया ना मिलने के वजह से अपना ब्लॉग से बोर होकर उसे बंद कर देते हैं। 


तो आज के इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है कि आप कैसे अपने ब्लॉग को गूगल मे अच्छे स्थान पर रैंक करवा सकते हैं।


Submit your site to google search engine.

एक ब्लॉग या वेबसाइट को google या किसी search engine पर तब ही दिखाया जाएगा, जब उसे उस website/Blog के बारे में पता हो। 


search console, seo, meta descriptions, search engines, sitelinks, wordpress, digital marketing,


इसके लिए आपको सभी सर्च इंजन को बताना होगा कि भईया हमारा भी एक वेबसाइट है जिसे कि आप अपने पेज पे दिखा ही नहीं रहे हैं। 


आप जब अपना ब्लॉग creat कर लेंगे उसपे 15-20 पोस्ट करने के बाद उसको google search console मे submit करे । सभी pages को अच्छे से index करे । google webmaster मे अपना ब्लॉग को submit करे । 


अपने ब्लॉग या वेबसाइट को seo(search engine optimization) करे। google के अलावा बाकी सभी पॉपुलर सर्च इंजन मे अपने वेबसाइट को index कीजिए। जैसे कि bing, yahoo.


Choose the perfect keywords.


तो अब आते हैं keywords के उपर तो जैसा कि हमने उपर बताया कि आपको अपने वेबसाइट को search मे लाने के लिए seo करना होगा। तो बस यू समझ लीजिए कि seo जिस तरह से ब्लॉग को rank कराने के लिए जरूरी होती है उसी तरह seo करने के लिए keywords का जरूरत है। 


आपके ब्लॉग को गूगल मे रैंक करने के लिए सही keywords का इस्तेमाल करना बेहद महत्वपूर्ण हैं। गूगल आपके वेबसाइट को डाले गए keywords के जरिए लोगों के बीच पहुंचाते हैं। 


आप जब भी कोई पोस्ट लिखने जा रहे तो उस टॉपिक के related जितने भी keywords है, सभी को लेकर चले क्युकी लोगों के मन मे उस विशेष शब्द से मिलता जुलता कितने सारे सवाल होते हैं। तो आपको उन सभी keyword को अपने आर्टिकल मे बताना है। अगर आप ऐसा करते है तो आपका ब्लॉग गूगल के सर्च मे जल्दी आते हैं। 


आपको keyword research के लिए ऐसे बहोत सारे keyword tools हैं। जिनमे से कुछ फ्री तो कुछ पैसे लेकर अपना सर्विस देते हैं। आप अभी ब्लॉगिंग मे नए आए हैं तो आपके लिए फ्री ऑप्शन बेहतर होगा। 


आप गूगल का google keywords planner tool का इस्तेमाल कर सकते हैं ये बिल्कुल फ्री और काफी अच्छी डाटा प्रदान कराती है। 


Manage your meta tags. 


अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल मे जल्दी rank करवाने के लिए Meta tangs को भरना काफी महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। इससे meta tags के द्वारा डाले गए word से आपका वेबसाइट को दूसरे के सामने दिखाती है। चलिए पहले जान ले कि Meta tags होता क्या है? 


Meta tags kya hai? 


Meta tags meta data को प्रतिनिधित्व  करता है। ये html के फॉर्म में होता है। Meta tag web page मे दिखाई नहीं देता है। क्युकी ये html फॉर्मेट मे होने के कारण इसका इस्तेमाल ब्राउजर और सर्च इंजन करता है। इसी Meta tags के जरिए search engine पूरी जानकारी प्राप्त करता है। जिससे कि search engine को पता चलता है कि आपका ब्लॉग किस टॉपिक से related है और उसी के अनुसार सर्च इंजन आपके वेबसाइट को दूसरे के सामने दिखाता है। 


Optimize for mobile. 

आपको तो पता ही होगा कि आजकल सबसे ज्यादा लोग अपना अधिक से अधिक समय मोबाइल फोन पे ही बिताते हैं। साथ ही आजकल तो काफी बेहद फीचर के साथ स्मार्टफोन मार्केट में आ रहे हैं। जिससे लोग अपना पूरा समय मोबाइल मे ही लगे रहते हैं तो आपको बेहतर होगा कि अपने वेबसाइट या ब्लॉग को mobile के लिए improve करना होगा। 


search console, seo, meta descriptions, search engines, sitelinks, wordpress, digital marketing,


आपको अपने वेबसाइट को mobile friendly बनाना होगा। अपने वेबसाइट के लिए mobile friendly theme चुनिए। जिससे कि device के आकार मे खुद को बदल ले। आप अपने वेबसाइट को चेक कर सकते हैं कि आपका वेबसाइट mobile friendly है या नहीं 


󠅵⎋ Top 5 mobile friendly blogger templates..


Creat backlink for website.


अगर आपका वेबसाइट अभी new है तो backlink आपको काफी मदद करेगी आपका वेबसाइट को रैंक करवाने मे। 


Backlink kya hai? 


Backlink मूल रूप से एक वेबसाइट से दूसरे के वेबसाइट पे भेजता है, जैसे कि आपका वेबसाइट का लिंक किसी दूसरे वेबसाइट पे है और कोई आदमी उस वेबसाइट से आपके लिंक पे क्लिक करके आपके वेबसाइट पे आता है तो वो एक तरह का backlink हुआ। 


ये backlink आपके वेबसाइट के लिए काफी फायदेमंद होती है आपके वेबसाइट के रैंकिंग और traffic के लिए। 


अब आप सोच रहे हैं कि backlink बनाया कैसे जाता है? 


तो backlink को आपको खुद बनाना होगा। आपको उस वेबसाइट पे जाकर backlink बनाना होगा जो वेबसाइट पहले से पॉपुलर हो। आपको उस वेबसाइट के मालिक से बात करके उसके वेबसाइट के किसी पोस्ट में backlink put करवा लीजिए । 


कुछ लोग backlink पैसे लेकर देते हैं और कुछ लोग free मे भी दे सकते हैं। आप वेबसाइट के मालिक से उसके social media के जरिए या email के जरिए बात कर सकते हैं। 


Manage your website speed.


ये सभी चीजों के साथ-साथ आपको अपने वेबसाइट के speed को भी बनाए रखना है। वेबसाइट का Speed device के अनुसार बेहतर करना होगा। 


मान लीजिए आपका वेबसाइट पर कोई गया और आपका वेबसाइट काफी धीमा है। तो कोई भी ऐसा नहीं चाहेगा आपके वेबसाइट को फुल लोड होने तक नहीं रुकेगा। वो आपके वेबसाइट को छोड़कर कोई और वेबसाइट पर जाएगा। 


जिससे google को लगेगा कि आपके वेबसाइट मे कोई वैसा Content ही नहीं है जिससे लोग आपके वेबसाइट पे कोई रुक नहीं रहा है, टाइम नहीं दे रहा है। जिससे आपका वेबसाइट को गूगल धीरे-धीरे रैंकिंग करते जाएगा और पूरे तरह से डाउन हो जाएगा। 


इसके लिए आपको करना क्या होगा कि जो आप वेबसाइट मे image का उपयोग करेंगे उसका Size कम करना होगा, यानी compress करना होगा । 


आपको google पर बहोत सारे image compress tools मिल जायेंगे जिसका उपयोग कर सकते हैं। 


तो वेबसाइट का Speed भी एक प्रकार से आपका वेबसाइट को गूगल मे रैंक करने के लिए important है। 


Connect to social media. 


आप अपने वेबसाइट पर ज्यादा से जायदा ट्रैफिक लाने के लिए social media का सहारा ले सकते हैं। अपने पोस्ट का एक फोटो साथ मे कुछ caption डाल कर अपना link जोर दीजिए। 


instagram se paisa kaise kamaye..


ये सभी के बाद आपको Content पे भी काफी ध्यान देना होगा आप अपने वेबसाइट पर कम से कम 1000 word का पोस्ट तो जरूर लिखिए। 


पोस्ट के अंदर किसी दूसरे पोस्ट का लीक डालिए। ताकि लोग आपके ब्लॉग पर काफी time दे। जिससे आपके ब्लॉग का authority भी बढ़ेगा। 


तो उम्मीद करते हैं कि आपको ये पोस्ट से कुछ सीखने को मिला होगा। अगर आपको किसी तरह का त्रुटि या आपके मन में कोई सवाल हो तो बेझिझक हमसे comment box में पूछ सकते हैं। 


आपका अपना बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ