दोस्तों आप सभी ने कहीं ना कहीं इंटरनेट ब्राउज़र के सेटिंग में, इंटरनेट ऑप्शन में या किसी वेबसाइट visit करते टाइम इंटरनेट के Cookies के बारे में जरूर सुना होगा। यह Cookies क्या है, कैसे काम करती है आपके लिए अच्छी है या नहीं ये सभी बातें आज के इस आर्टिकल में बात करने वाला हूँ।
Cookies क्या है?
जब भी आप इंटरनेट यूज करते हो, कोई वेबसाइट को खोलते हैं। तो उस वेबसाइट से यानी उस सर्वर से एक फाइल आपके सिस्टम में रख दी जाती है, यानी उस सर्वर से एक फाइल आपके सिस्टम में इंस्टॉल हो जाता है। उस फाइल को ही Cookies कहा जाता है।
Cookies काम क्या करती है?
आपकी जो भी इंफॉर्मेशन है। आपने फोन में क्या भरा, आपने फोन में क्या-क्या एक्टिविटी की, कौन-कौन सी चीज आपने देखी, और क्या आपका इंटरेस्ट है। ऐसी बहुत सारी इनफार्मेशन एकत्रित कर उस सरवर तक पहुंचाता हैं। यानी उस वेबसाइट के मालिक तक आपकी सारी इनफार्मेशन पहुंचाती है।
आपने कई बार देखा होगा कि आप किसी वेबसाइट में गए हैं के बाद जो भी एक्टिविटी या आप लॉग इन करने कोशिश की होगी तो आपके डिटेल अपने आप उसमें भड़ा हुआ हो, या आपको आपके ब्राउज़र के तरफ से auto fill का option आया होगा।
मान लीजिए कि आप किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पढ़ गए और वहां आपने कोई प्रॉडक्ट search की होगी तो अगली बार आपको उससे मिलती-जुलती रिकमेंडेशन आपको नजर आएगी या फिर उससे मिलती-जुलती एडवर्टाइज आपको नजर आएगी।
यह cookies इसलिए बनाया गया था, कि वो कस्टमर का इंटरेस्ट जान सके, क्या सर्च करता है, वह क्या देखता है और किस तरह के प्रोडक्ट पसंद करता है। ताकि उसको उस तरह के ऐड्स जो है दिखाया जाए।
Third party cookies क्या है?
दोस्तों आपने देखा होगा कि इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट के ऊपर तरह-तरह के ऐड(ads) चल रहे होते हैं। कुछ Popup Ads होते हैं। कुछ ऐड तो ऐसे होते हैं, जैसे कि आप क्लिक करते हैं और 15-20 विंडोज खुल जाती है। तो वह अगर जो विंडोज खुलती है, और अगर वह वेबसाइट आपके ब्राउज़र में cookies डाल दे तो वह आपके सारी Privacy को छीन सकती है।
Cookies website के मदद के आपके जितना भी लॉगिन इंफॉर्मेशन है। उदाहरण के लिए आपने कहीं पर बैंक कार्ड का नंबर डाला है, कहीं कार्ड का डिटेल नोट किया है। तो वह सभी चीजें उस तक पहुंच सकती है।
Third party cookies को कैसे ब्लॉक करे?
तो इसके लिए विकल्प यह होगा कि, आप जाइए अपने किसी इंटरनेट ब्राउज़र में जो कि आप उपयोग करते हैं।
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र के सेटिंग में जाइए।
तो ये रहा Cookies क्या है (What is Cookies) से जूरी सारी जानकारी। मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा। आप अपने मित्रों के साथ इसे शेयर कर उन्हें भी Cookies के बारे में जानकारी दे। साथ ही अगर आपके मन में किसी प्रकार के कोई डाऊट बगैरह हो तो comment box मे बिना किसी संकोच के हमसे पूछ सकते हैं। हमे हमेशा आपके सवालों का इन्तजार रहता है।
आपका अपना मूल्यवान समय हमे देने के लिए बहोत-बहोत धन्यवाद।
अधिक जानिए ➤
➠OTP क्या है...➠Copyright free image कहा से डाउनलोड करे...
➠Captcha क्या है और कितने प्रकार के होते हैं..
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी बॉक्स में कोई स्पैम लिंक या आपतिजनक बाते दर्ज न करें।