amazon से पैसा कैसे कमाये (How to earn money from amazon in hindi)
दोस्तों अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने घर बैठे अपने इनकम को बढ़ा सकते हैं चाहे आप स्टूडेंट हो हाउसवाइफ हो या देश के किसी भी हिस्से में कुछ भी काम कर रहे हैं
हम जिस चीज के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें आपको ना तो कोई टेक्निकल नॉलेज की जरूरत है ना ही आपको कोई प्रोडक्ट घर-घर जाकर बेचना है और है और है और ना ही किसी तरह का इन्वेस्टमेंट करना है और उसके बावजूद भी आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।
Amazon se paise kaise kamaye in hindi
दोस्तों आप ने दुनिया के सबसे बड़ी ecommerce company 'Amazon' का नाम तो जरूर सुना होगा। Amazon का जो turn over पिछले साल का जो कि 280 बिलियन यूएस डॉलर और 1 बिलियन डॉलर को यदि हम इंडियन रूपए में कन्वर्ट करें तो यह होती है करीब करीब 7500 करोड रुपए इतनी बड़ी जो है कंपनी अमेजॉन है और हम आज देखेंगे कि किस तरह हम उनके बिजनेस पार्टनर बन सकते हैं
इसके लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है। कुछ सिंपल लिंक्स है, जिसके जरिए आपको उन प्रोडक्ट को बेचना है। और जब हम उसे बेचेंगे तब उसका जो कमीशन होगा हमें हमारे सीधे बैंक के अकाउंट में मिलेगा और यह एक बहुत अच्छी खासी पैसा बनता है मैं अपनी जानकारी के लिए बता दूं कि ऐसे बहुत सारी युवा गृहणी जो घर बैठे इस affiliate marketing के जरिए पैसा कमा रहे हैं।
यदि आप भी सीखना चाहते हैं कि अमेजॉन से पैसा कैसे कमाते हैं, तो आगे जरूर पढ़ें आपको पूरा डिटेल में बताने वाला हूं कि अमेजॉन से पैसा कैसे कैसे अमेजॉन से पैसा कैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको अमेजॉन के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है वैसे तो आप अमेजॉन से बहुत सारी चीजें खरीदे हैं लेकिन पहली बार आप अमेजॉन के बिजनेस पार्टनर बनने जा रहे हैं।
Step by step guide in hindi
तो आपको जाना है, अमेजॉन के आधिकारिक तौर पर वेबसाइट ( officeally website) पर फिर आप को सबसे नीचे नीचे बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे इन ऑप्शन में आपको आपको एक ऑप्शन मिलेगा।
आप को ढूंढना होगा become an affiliate ऑप्शन को आपको अपने Google Chrome में Amazon.in टाइप करना है। और उससे Desktop mode में करना है, और आप सबसे नीचे जाकर ढूंढ ले आपको मिल जाएगा become an affiliate और उस पर क्लिक करना अब आप यहां पर आपको खुल जाएगा वह interface जिसके जरिए आप बिजनेस पार्टनर बन सकते हैं।
आपको sign up का विकल्प आएगा।आपको sign up करना होगा ।आप को ज्वाइन करने के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा।
अंदर जाने के बाद आपको एक फॉर्म जैसा इंटरफ़ेस खुल जाएगा। (amazon affiliate marketing)
- account information
- website or mobile application list
- profile
- Start using associates central
➤Account information
- Payee name मे आपको अपना नाम डालना है जो कि आपके बैंक खाते में जो नाम होगा।
- फिर आपको पूरा पता डालना होगा।
- The payee listed above पे चिन्हित करना है।
➤ website or mobile application list
- आपको अपना वेबसाइट है, तो आपको वेबसाइट का लिंक डालना होगा या अगर आपको Android ऐप है तो आप अपना ऐप का लिंक डाल सकते हैं।
- Submit करने के बाद नीचे next का विकल्प आएगा आपको next कर देना है।
➤profile
- What is your preferred associates store ID? इसमें आपको अपना एक यूनिक नाम डालना होगा
- What is your website or mobile apps about? इसमें आपको अपना वेबसाइट या मोबाइल ऐप के बारे में बताना है।
- Which of the following topics best describes your website or mobile apps? इसमें आपको दो टॉपिक चयन करना है जिसके ऊपर आप अपने वेबसाइट में सामग्री अपडेट करते हैं
- What type of Amazon item do you intend to list on your website and mobile app ? इसमें आपको सभी को चयन करना है क्योंकि आपको हर कैटेगरी वाले सामग्री को सेल करवाना है अन्यथा आप वही विकल्प का चयन करें जिस चीज को आपको सेल करवाना है
- What type of your website on mobile app? इसमें आपको चुनना है कि आपका वेबसाइट कैसा है अगर ब्लॉग है। तो ब्लाग सिलेक्ट करें नहीं तो आप अदर (other) को चुने और आपको दोनों ऑप्शन में अलग-अलग चुनना है।
- How do you drive traffic to your website? इसमें आपको बताना है कि आपके वेबसाइट से जो ट्रैफिक यानी कि लोग कहां-कहां से आते हैं उसे चिन्हित करना है। अगर आपके वेबसाइट पर लोग गूगल के द्वारा आ रहे हैं तो आप Seo चिन्हित करें।
- How do you utilize your website aur app to generate income? इसमें आपको बताना है की आपके वेबसाइट या ऐप से जो पैसा कमाते हैं वह कहां से आता है।
- How do you usually build link? इसमें आपको बताना है कि आप किस प्रकार का लिंक बनाना चाहते हैं मैं आप आपको manually view text editor को चिन्हित करना है
- How many Total unique visitor do your website and apps get per month? इसमें आपको बताना है कि आपके वेबसाइट या Android एप्लीकेशन हर महीने का कितने लोग आते हैं। आपको 5000 से 50,000 वाले विकल्प को चुनना है।
- What is your primary reason for joining the Amazon associates program? इसमें आपको वजह बताना है, की आप किस लिए Amazon associates से जुड़ना चाहते हैं। आपको to monetized my site करें क्योंकि आप इस से पैसा कमाना चाहते हैं।
- How did you hear about us? इसमें आपको बताना है कि आप इसके बारे में कहां से जाने हैं। अब कोई भी ऑप्शन को चुने।
- कैप्चा को भरे।
- terms and condition को चिन्हित करें फिर Finish कर दें।
➤Start using associates central
- अब आप Amazon का बिजनेस पार्टनर बन चुके हैं
- Enter your payment and tex information. इसमें आपको अपने बैंक खाते का विवरण देना है।
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी बॉक्स में कोई स्पैम लिंक या आपतिजनक बाते दर्ज न करें।